जीवन की भाग-दौड़ की
थोड़ी कम गति के लिये
खुशी जरुरी है
मन परेशान हो, हो फैली जब अशांति
अस्थिर से मन की, स्थिरता के लिये
खुशी जरुरी है
कभी अपनों के बीच, थोड़ी हँसी के लिये
कभी औरों के बीच स्वयं को पाने के लिये
खुशी जरुरी है
विचारों के असीमित प्रवाह से बचकर
अपनी लगन व कर्तव्य के बहाव में डूब जाने के लिये
खुशी जरुरी है
प्रश्न चिन्ह से इस संसार में
अनगिनत हल और समाधान के लिये
खुशी जरुरी है