जग की हर आवाज से
मैं बहरी होना चाहती हूँ
मैं चाहती हूँ
मुझे केवल और केवल
आपका नाम, आपका ज्ञान ही सुनाई दे
मैं जहाँ भी देखूं,
जिधर भी देखूं,
मुझे केवल और केवल
आपका सुंदर रूप दिखाई दे
आपका नाम, “हरि“
मेरे चित्त पर इस भांति रच गया है
जैसे पुष्प से सुगंध,
नीर से शीतलता,
और अग्नि से प्रकाश
मैं चाहती हूँ
मुझे और कुछ भी
तिल भर भी रुचिकर न लगे,
मेरे भावो में
केवल और केवल आप ही का गुणगान रहे,
आप ही का ध्यान रहे……..
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🙌
ये भी सही है
हरे कृष्ण
Beautiful
Little krishna is always favourite to all and Janmashtami is a favourite festival.. nice…
हरे कृष्ण 🙏 बहुत खूब ..
Excellent.!!!
Hare Krishna
I can feel every world as a reflection of glory and devotion towards Krishna
On this auspicious day, I wish Janmashtami for you and everyone.